छपरा, फरवरी 27 -- छपरा, एक संवाददाता। स्वच्छता साथी की 13 सीटों पर नियोजन को लेकर 40 अभ्यर्थियों ने छपरा नगर निगम में आवेदन किया था। इसके चयन को लेकर निगम के पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया। हालांकि इस पद के लिए किनका चयन हुआ है। फिलहाल अफसरों के द्वारा मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट जारी किया जाएगा। मालूम हो कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन को लेकर छपरा नगर निगम में 13 स्वच्छता साथियों का चयन किया जाना है। इसमें कोई भी भारतीय स्वच्छता साथी हो सकता है लेकिन स्थानीय व्यक्तियों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष उम्र निर्धारित किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों की योग्यता मैट्रिक पास,उनकी आवाज साफ होनी चाहिए ताकि वे अच्छे से लोग...