बक्सर, मार्च 11 -- चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के अलग-अलग वार्ड में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने को स्वच्छता साथी की नियुक्ति की जायेगी। इसके लिए मंगलवार को साक्षात्कार लिया गया। इसमें 8 अभ्यर्थियों के आवेदनों की समीक्षा की गई। तीन सदस्यीय दल ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इसमे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पधिकारी मो अरशद हैदर नकवी और प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश शामिल थे। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि अभी प्रक्रिया चल रही है। इस साक्षात्कार के उपरांत प्रमाण पत्र एवं अन्य योग्यता के आधार पर 5 लोगों का चयन किया जाएगा। यह कर्मी विभिन्न वार्डों मैं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। जिन्हें महीने में 20 दिन काम करना होगा। इन्हें प्रति...