गोपालगंज, मार्च 19 -- करीब एक सप्ताह तक टीम शहर की सफाई व्यवस्था को परखेगी हर वार्ड का करेगी निरीक्षण,आम नागरिक से लेगी फीडबैक गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता सर्वे के लिए पांच सदस्यीय केन्द्रीय टीम बुधवार को पहुंची। केंद्रीय टीम ने बुधवार की शाम से ही शहर का सर्वे शुरू कर दिया है। पांच सदस्यीय टीम यहां कुछ दिनों तक रहेगी। टीम आम नागरिकों से फीडबैक लेने के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करेगी। टीम के सदस्य शहर में टॉयलेट, साफ-सफाई आदि को परखेगी। हर साल शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। अंतिम चरण के तहत यह सर्वेक्षण करीब एक सप्ताह तक चलेगा। केंद्र सरकार की टीम हर वार्ड का निरीक्षण करेगी। सर्वे को लेकर नगर के अधिकारी से लेकर कर्मचार...