पटना, अप्रैल 27 -- स्वच्छता सर्वे-2024 की परीक्षा समाप्त हो गई। केन्द्रीय टीम दो दिनों पहले वापस चली गई। अब रिजल्ट की बारी है। जून में अपने शहर पटना का रिजल्ट आएगा। नगर निगम ने चकाचक पटना के स्लोगन के साथ स्वच्छता सर्वे के सभी मापदंडों पर खुद को साबित करने की दावेदारी पेश कर चुका है। अब देश भर के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले 47 शहरों के बीच पटना की लड़ाई है। हालांकि, निगम इस बार शीर्ष 20 शहरों में स्थान बनाने का दावा किया है, क्योंकि वर्ष स्वच्छता सर्वे-2023 में पटना का 25वां रैंक था। पटना की रैकिंग में बढ़ोतरी के साथ 5 स्टार रेटिंग का दर्जा प्राप्त करने के लिए भी नगर निगम इसबार दावा किया है। जल प्रबंधन के तहत वाटर प्लस के लिए भी आवेदन दिया है। कागजी दावेदरी के बाद केन्द्रीय टीम अलग-अलग समय पर पटना आकर स्वच्छता सर्वे से जुड़े मापदंडों पर जमी...