भभुआ, जुलाई 17 -- कभी तीसरे स्थान पर रहनेवाला भभुआ शहर इस वर्ष चला गया 100वें स्थान पर, शहर के लोगों ने मुकम्मल प्रबंध करने को कहा शहरवासियों ने पूछा, वर्ष 2021 में भभुआ को कैसी मिली थी तीसरी रैंक कहा, सालों से कचरा प्रबंधन में जुटा नप प्रशासन को हाथ लगा 0 अंक (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया। जारी परिणाम के अनुसार, भभुआ शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 749 और राज्य स्तर पर 100वीं रैंक मिली है। जबकि वर्ष 2021 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले नगर निकाय क्षेत्र में भभुआ शहर तीसरे स्थान पर था। इसपर शहरवासी सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर पांच साल पहले नगर परिषद प्रशासन ने कौन-सी ऐसी व्यवस्था की थी, जिसकी बदौलत तीसरा स्थान मिला था और आज हमारा शहर 100वें ...