बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- स्वच्छता सर्वे : 17 नंबर मोड़ के पास बनाया जाएगा एमआरएफ सेंटर इमादपुर में 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा जलशोधन प्लांट तैयारी शुरू, 15 से शुरू हो सकता है स्वच्छता सर्वे का काम केंद्रीय टीम ठोस कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण समेत अन्य मानकों पर करती है मार्किंग शौचालयों की दीवारों पर करायी जाएगी पेंटिंग, टीम शहरवासियों से भी लेगी फीडबैक लोग निभाएं अपनी जवाबदेही, करें स्वच्छता व सेवाओं की मांग पर निगम को करें पूरा सहयोग फोटो : नगर निगम : बिहारशरीफ के इमादपुर में निर्माणाधीन जलशोधन प्लांट (डब्ल्यूटीपी)। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नगर निकायों में 15 फरवरी के बाद कभी भी स्वच्छता सर्वे शुरू हो सकता है। इसमें केंद्रीय टीम ठोस कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण समेत 10 मानकों पर 10 हजार अंकों की मार्किंग करती है। इसके लिए नगर निगम समेत अन...