संभल, फरवरी 16 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है। ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता कार्यों को सुदृढ़ करने और स्वच्छता रैंकिंग में सुधार की रणनीति तय की गई। नगर पालिका ईओ डा.तिवारी ने कर निर्धारण अधिकारी, कर निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, जेई सिविल, एवं सफाई क्लर्क की अगुवाई में पांच टीमें गठित की हैं। प्रत्येक टीम को सात-सात वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि स्वच्छता अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके। टीम घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रभावी व्यवस्था, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन और खाद बनाने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कदम उठाना, सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थानों, और नाली...