हाजीपुर, मार्च 1 -- हाजीपुर। नि.सं. नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में आवश्यक बैठक हुई। बैठक में नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी, विधायक अवधेश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थिति लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद् हाजीपुर को नं. 1 रैंकिंग दिलाने के लिए शहर के लोगों से अधिक-से-अधिक फीडबैक मंगवाने के लिए प्रयास तेज करने पर बल दिया है। बैठक में विधायक ने नगरवासियों से अधिक से अधिक फीडबैक देने की अपील की है। विधायक ने बताया कि शहरवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दिए गए फिडबैक मैसेज को सेन्ट्रल गर्वमेंट को भेजा जाएगा। ऐसा करने से हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के रैकिंग में नं.-01 पर आ सकेगा। सभापति न...