बरेली, जुलाई 13 -- - स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में घोषित किए जाएंगे - 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी पुरस्कृत, बरेली नगर निगम को न्यौता - बरेली नगर निगम की टीम ने दिल्ली में डाला डेरा, किस कैटेगिरी रिजल्ट तय करेगा - मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ जैसे शहरों से बरेली शहर का सीधा मुकाबाला बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित होंगे। बरेली को इस बार रैंकिंग अच्छी तो नहीं मिलेगी लेकिन शहर को देश की टॉप क्लीन सिटीज की सुपर लीग में जगह मिलेगी। बरेली इस सुपर लीग में देश के सबसे क्लीन सिटीज के साथ स्पर्धा में रहेगा। बरेली नगर निगम समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों का इस लीग के लिए न्यौता मिला है। एक टीम बरेली से दिल्ली जा चुकी है, दूसरी अध...