मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर सर्वे शुरू हो चुका है। इसको लेकर पटना नगर निगम सक्रिय हो चुका है, जबकि मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में किसी स्तर पर तैयारी भी नहीं दिख रही। हालत यह है कि मेन रोड से गली-मोहल्लों तक कचरे का ढेर लगा है। बजबजाते खुले नाले में कचरा और प्लास्टिक भरा है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। समय पर सड़कों पर झाड़ू या कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है। यह हालत तब है जब साफ-सफाई पर सर्वे में अच्छे अंक मिलते हैं। हाल ही में मेयर निर्मला साहू और तत्कालीन उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने भी औचक निरीक्षण में विभिन्न जगहों पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए। संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसियों को शोकॉज भी जारी हुआ। इसके बावजूद हालात नहीं सुधरे...