नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता के मामले में अव्वल बनाने के लिए प्राधिकरण ने भी तैयारी शुरू कर दी है। साफ- सफाई, कचरे का निस्तारण, हरियाली, जलापूर्ति, सीवरेज सहित स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। प्राधिकरण पूरी तैयारी के साथ आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होगा। वर्तमान स्थिति की बात करें तो सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण को शहरी विकास मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अब तक इस तरह की स्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया है,लेकिन अगले साल होने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। गीला और सूखा सहित सभी ...