सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- शिवहर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शिवहर नगर परिषद की रैंकिंग अच्छी नहीं है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के नेशनल रैंकिंग में शिवहर नगर परिषद को 1330 वां स्थान मिला है। जबकि स्टेट रैंकिंग में 80 वां स्थान है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण की स्थिति 66 फीसदी है। स्रोत पर कचरे का पृथक्करण (सोर्स सेग्रीगेशन)की स्थिति 22 फ़ीसदी पाई गई। कचरा उत्पादन एवं कचरा प्रसंस्करण की स्थिति 44 फीसदी पाई गई।कचरा डंप स्थलों का सुधार की स्थिति सुननी पाई गई। वैसे आवासीय क्षेत्र की स्वच्छता की स्थिति बेहतर पाई गई। इसमें 100 फ़ीसदी रही। साथी बाजार क्षेत्र में भी स्वच्छता की स्थिति 100 फीसदी पाई गई।सार्वजनिक शौचालय की स्वच्छता की स्थिति शून्य पाई गई। नगर परिषद...