मोतिहारी, जुलाई 17 -- मोतिहारी,निप्र। शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लंबी छलांग लगायी है। मोतिहारी को बिहार में 5 वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि वर्ष 2023 में शहर को 11 वां स्थान मिला था। इसी प्रकार ऑल इंडिया रैंकिंग इस बार 358 है। जबकि पिछली बार 363 था। महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि मोतिहारी नगर निगम को बेहतर रैंकिंग के साथ ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ मोतिहारी सुंदर मोतिहारी का उनका जो सपना था वह मूर्त रूप लेने लगा है। इसे और बेहतर करने के लिए जनता से और अधिक सहयोग की अपेक्षा जतायी। इधर, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने रैंक मिलने पर खुशी जताते हुए इसके लिए महापौर, उपमहापौर, सभी वार्ड पार्षद व विशेष रूप से नगर निगम के सफाईकर्मियों के काम व जागरूक नागरिकों के सहयोग का परिणाम बताया। सफाई को लेकर उठाये गये थे...