सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। इस बार जिले के पांच नगर निकायों ने सर्वेक्षण में भाग लिया था। सर्वेक्षण के नतीजों में जहां कुछ निकायों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया, वहीं कुछ को और सुधार की आवश्यकता बताई गई। बेलसंड नगर निकाय ने सर्वेक्षण में 5597 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। राज्य स्तर पर इसे 33वां स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर 1099वां रैंक प्राप्त हुआ है, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। स्वच्छता के क्षेत्र में बेलसंड की यह उपलब्धि न केवल नगर प्रशासन की मेहनत को दर्शाती है बल्कि आम नागरिकों की भागीदारी को भी साबित करती है। वहीं, नगर निगम सीतामढ़ी को 5097 अंक प्राप्त हुए और यह जिले में दूसरे स्थान पर रह...