पौड़ी, जुलाई 18 -- स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में पौड़ी नगर पालिका ने इस बार कुछ सुधार किया है। पिछले सर्वेक्षण में पौड़ी नगर पालिका का इस सर्वेक्षण में 78वां स्थान पर थी, जो अब खिसक कर 63वें स्थान पर आ गई है। वहीं ऑल इंडिया रैंक में भी पालिका के रैंक में सुधार हुआ है और 2023 में जहां पौड़ी नगर पालिका 3252 पर थी वहीं अब 2024 में यह रैंकिंग 1281 पर आ गई है। पौड़ी नगर पालिका ने इस बीच ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण में भी पहले से हालत सुधारे हैं। हालांकि पालिका स्टार रेटिंग जिसमें उत्तम गुणवत्ता वाले शौचालय आदि आते हैं इसमें पिछड़ी है। ये सुविधा अभी तक प्रदेश की बेहद कम नगर निकायों में देखने को मिल रही है। इस सर्वेक्षण में घर -घर से कूड़ा निस्तारण, ओडीएफ, कूड़े का रिसाइ...