शामली, जुलाई 18 -- नगरपालिका में 15वें दिन भी सभासद धरने पर बैठे रहे। इस दौरन वार्ड-6 की काफी महिलाएं भी धरने में शामिल हुईं। नगरपालिका कैराना के 28 सभासदों में से लगभग 14 सभासद चेयरमैन पर तानाशाही और विकास कार्यों में रुचि नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं, जिसके चलते गुरुवार को 15वें दिन भी धरना जारी रहा। वहीं, वार्ड संख्या-6 की महिलाएं भी धरने में शामिल हुईं। उन्होंने भी सभासदों को अपनी समस्याएं बताई। सभासदों का कहना है कि वह पीछे नहीं हटेंगे। धरनास्थल पर चेयरमैन को आना पड़ेगा। चेयरमैन आकर विकास का वादा करें, जिस पर धरना समाप्त कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...