रिषिकेष, सितम्बर 30 -- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निर्धारित मानकों के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर डोईवाला नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है। नगर पालिका के ईओ एमएल शाह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डोईवाला निकाय को नगर पालिका परिषद श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। डोईवाला नगर पालिका परिषद को एक अक्तूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिष्ठित अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान डोईवाला क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है औ...