कोडरमा, जुलाई 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण का नवीनतम रैंकिंग जारी हो गया है। राज्यस्तरीय रैंकिंग में झुमरी तिलैया नगर परिषद 32वें स्थान पर रहा। वहीं कोडरमा नगर पंचायत ने 31वां स्थान प्राप्त किया, जबकि डोमचांच नगर पंचायत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 24वां स्थान हासिल किया। इस रैंकिंग में स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और नागरिक सहभागिता जैसे मानकों के आधार पर अंक दिए गए हैं। जिले के शहरी निकायों द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों का असर रैंकिंग में स्पष्ट दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...