मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी नगर निगम के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के लिए कदम उठाये गये। मोतीझील के पानी को स्वच्छ करने के लिए एसटीपी लगाने को मंजूरी मिली। जलजमाव वाले स्थलों में नाला निर्माण के लिए निर्णय लिये गये। 4 एसटीपी लगाने को मिली मंजूरी: शहर की हृदयस्थली मानी जाने वाली मोतीझील में शहर के घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकला गंदा पानी नाले के माध्यम से प्रवाहित हो रहा है। इससे मोतीझील का पानी तेजी से प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में यहां सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट लगाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इसको लेकर, इस वर्ष 106 करोड़ की लागत से शहर में चार जगहों पर एसटीपी लगाने का निर्णय हुआ है। जिसमें दो जगह बेगमपुल बैलखाना व छतौनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास निर्माण शुरू हो गया।...