चम्पावत, जुलाई 19 -- लोहाघाट। लोहाघाट पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले में पहला और राज्य में 19 वां स्थान हासिल किया। इस उपलब्ध पर पालिका कर्मियों ने खुशी जताई। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि पालिका ने राष्ट्रीय स्तर में 670 वां स्थान प्राप्त किया है। बताया कि पालिका घर-घर से कूड़ा उठा रही हैं। दुकानों में कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सर्वेक्षण में अव्वल आने पर नगर के लोगों का आभार जताया। इधर ईओ सौरभ नेगी, प्रमोद महर, सुमित गड़कोटी, प्रकाश उप्रेती, सभासदों और पर्यावरण मित्रों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...