अमरोहा, जुलाई 18 -- स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के गुरुवार को जारी हुए नतीजों में जगह बनाने वाली अमरोहा नगर पालिका जिले का इकलौता निकाय है। स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वाले देश के टॉप 100 नगर पालिका वाले शहरों की रैंकिंग में पालिका ने 78वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में पालिका की हिस्सेदारी बढ़ने के साथ ही दायित्व और जवाबदेही भी बढ़ जाएगी। नगर पालिका ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर देश के नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों समेत करीब 4900 निकायों ने हिस्सा लिया था। बीते साल पालिका को सर्वेक्षण में देश में 135वां और प्रदेश में 21वां स्थान मिला था। इस बार पूरी तैयारी के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए पालिका ने देश के नगर पालिका वाले टॉप ...