कोडरमा, जुलाई 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अभियान कोडरमा जिले में जोर-शोर से चलाया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार ने शनिवार को बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयासों की प्रतिक्रिया जानना है। इसके लिए सरकार ने एसबीएम-एसएसजी 2025 मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करने के बाद केवल 13 प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी राय दी जा सकती है। बीडीओ ने जानकारी दी कि अब तक कोडरमा जिला के 11,239 ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि आपके विचार ही आपके गांव, पंचायत और जिले को सशक्त एवं स्वच्छ बनाने में मार्गदर्शक साबित होंगे।...