बस्ती, जुलाई 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 में जनपद बस्ती ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जनपद सोनभद्र को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। ग्रामीणों की ओर से स्वच्छता को लेकर एप के माध्यम से पहली जुलाई से फीडबैक लिया जा रहा है। यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, यह आंकड़े उसी का परिणाम है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बस्ती जिले को दूसरा स्थान मिलने पर डीएम रवीश गुप्ता ने अपनी टीम को बधाई दी बौर बेहतर करने को प्रेरित किया। जानकारों के अनुसार 26 जुलाई को जारी आंकड़ों के तहत बस्ती के 14 ब्लॉकों में कुल 1,185 ग्राम पंचायतों के लिए 3,40,095 फीडबैक लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 1,16,591 नागर...