जहानाबाद, जून 17 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के जगपुरा में स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत में चल रहे सफाई कार्यक्रम की समीक्षा की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। प्लास्टिक मुक्त पंचायत बननाने, शौचालय विहीन घरों को जागरूक करने और प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। लोगों को जागरूक करें कि कचरा को एक निश्चित जगह पर रखें। गांव की नालियों को साफ रखें। पंचायत में ऑडिएफ प्लस साइन बोर्ड लगाने हेतु जगह का चयन करने का निर्देश दिया गया। सस्ता गर्मियों को स्वच्छता किट का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्वच्छता सेवानिव्यक अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया , स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षक लोग उपस्थित थे। फोटो- 17 जून जेहाना- 01 कैप्शन- मखदु...