कोडरमा, जून 22 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने की। बैठक में केंद्रीय टीम के द्वारा किये जाने वाले प्रखंड के चार स्वच्छ गांव के चयन को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी सहियाओं को अपने-अपने गांव में शौचालय,कूड़ा निस्तारीकरण, शॉकपीट, साफ-सफाई आदि की अद्यनन जानकारी हासिल की। साथ हीं जहां किसी प्रकार की कमी है, वहां शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावे लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन के कोडरमा पहुंचने को लेकर गांव-गांव तक इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। साथ हीं अधिक से अधिक लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की बात कही। मौके पर कई मुखिया, सहिया, स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे। ...