लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद लखीसराय के सभागार में मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद पदाधिकारी डॉ. रमन कुमार ने की। इस बैठक में सभी स्वच्छता सुपरवाइजर एवं सफाई से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए नगर परिषद पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में लखीसराय जिले की रैंकिंग बेहतर होनी चाहिए, इसके लिए सभी कर्मियों को युद्धस्तर पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2025-26 की रैंकिंग इस बार भारत सरकार द्वारा नेगेटिव मार्किंग के आधार पर की जा रही है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही जिले की रैंकिंग को प्रभावित कर सकती है। डॉ. रमन कुमार ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण म...