मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- वर्ष 2024 को लेकर हुए स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आज नगर निकायों की रैंकिंग जारी होने जा रही है। 29 मार्च को दिल्ली से आयी भारत सरकार की सात सदस्य टीम ने विभिन्न बिन्दुओं पर स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की। टीम ने शहर के 55 वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है, वहीं स्थानीय लोगों से डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के संबंध में फीडबैक ली है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड गई थी। नगर पालिका को राष्ट्रीय स्तर पर 264वां स्थान और राज्य स्तर पर 56 वां मिला था। इस बार मुजफ्फरनगर नगर पालिका की अच्छी रैंकिंग की संभावना जताई जा रही है। भारत सरकार से आयी टीम ने 29 मार्च को स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया था। टीम ने शहर के 55 वार्डों में सफाई व्यवस्था को अच्छी तरह से देखा है। ड...