मुजफ्फर नगर, मार्च 6 -- शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन निकल रहे करीब 234 मीट्रिक टन कूडे का निस्तारण नहीं हो रहा है। यह बड़ा मामला है, स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका की रैकिंग को बिगाड़ सकता है। शहर में नालों तक की सफाई नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं टेंडर होने के बाद भी संबंधित कम्पनी से कूडा निस्तारण का कार्य शुरू नहीं करा पाई है। पिछले कई साल से बंद पड प्लांट के कारण किदवईनगर में कूडे के पहाड़ बने हुए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग के लिए नगर पालिका प्रयास तो कर रही है, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण में जिन बिन्दुओं पर नम्बर दिए जाने है उनका कोई विशेष ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था खराब पडी हुई है। शहर से निकल रहे फ्रेश कूडे का भी निस्तारण नहीं हो रहा है। फे्रश कूडे का निस्तारण करने के लिए दिल्ली की आयुषि हा...