सीतामढ़ी, फरवरी 24 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। जिले के पांच नगर निकायों को स्वच्छता के मूल्यांकन को लेकर सर्वे टीम निकायों का दौरा करेगी। सर्वे टीम 31 मार्च से पहले सभी नगर निकायों का दौरा पूरा करेगी। नगर निकायों को स्वच्छता में अच्छी रैंकिंग के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। नगर निकायों को अच्छी रैंकिंग दिलाने के लिए सफाई सहित अन्य कार्यों को संबंधित प्रशासन दुरुस्त करने में लगे हैं। जिले में कुल पांच नगर निकाय हैं जिसमें सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र है। जबकि बैरगनिया एवं जनकपुर रोड नगर परिषद है। वही बेलसंड एवं सुरसंड नगर पंचायत है। सर्व को लेकर सभी नगर निकायों में बाजार, गली - मोहल्ला सहित पूरे इलाके में सफाई को लेकर कर्मियों एवं जमादारों को सख्त निर्देश दिया गया है। लोगों को सफाई का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। सर्व को लेकर सिटि...