किशनगंज, जुलाई 18 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 का रैकिंग गुरुवार को केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया। वर्ष 2024-25 के ओवरऑल रैकिंग में किशनगंज को बिहार में 53वां स्थान मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण के ओवरऑल रैंकिंग में पटना प्रथम स्थान, गया दूसरे स्थान तथा भागलपुर तीसरे स्थान पर है। लगातार मेहनत से रैकिंग में हुआ सुधार : किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार बताते हैं कि लगातार मेहनत के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में सुधार हुआ है। शहर की सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाता है। कामर्शियल एरिया में दो टाइम तथा रेसिडेंशियल एरिया में एक टाइम सफाई कराई जाती थी। ब्लीचिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव लगातार कराया जाता था। रात में विजिट कर सफाई का जायजा लिया जाता है। कचरा निस्तारण के प्रबंध से रैकिंग और ...