मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 का रैकिंग गुरूवार को केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जारी ओवरऑल रैकिंग में मुंगेर नगर निगम समूचे राज्य में 12वें स्थान पर है। जबकि वर्ष 2023-24 के ओवरऑल रैकिंग में मुंगेर नगर निगम 31वें स्थान पर था। स्वच्छता सर्वेक्षण के ओवरऑल रैंकिंग में पटना प्रथम स्थान, गया दूसरे स्थान तथा भागलपुर तीसरे स्थान पर है। इसी तरह गंगा किनारे बसे गंगा टाउन शहर स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में मुंगेर नगर 4थे स्थान पर है। वर्ष 2023-24 की सूची में गंगा टाउन सर्वेक्षण सूची में मुंगेर 11वें स्थान पर था। गंगा टाउन शहर स्वच्छता में प्रथम स्थान पर पटना, दूसरे स्थान पर भागलपुर तथा तीसरे स्थान पर छपरा की रैकिंग जारी हुई है। सूची में मुंगेर चौथे स्थान पर है। गुरूवार को जार...