हापुड़, जुलाई 17 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए नीत नए संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैकिंग की रिपोर्ट आई है। इसमें नगर पालिका हापुड़ को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में 323 वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि देश में 393वें स्थान पर रही। पिछले साल की तुलना में हापुड़ को रैंकिंग लगातार खराब हो रही है। इससे पालिका के शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के खोखले दावें उजागर होते है। जबकि पिलखुवा प्रदेश में 138 तथा देश में 205 इसके अलावा गढ़ देश में 565 तथा प्रदेश में 375 वे स्थान पर रही है। पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में अलग-अलग कैटेगिरी में नगर पालिकाओं का सर्वेक्षण होता था। इसमें 50 हजार और एक लाख से ऊपर की आबादी वाली पालिकाओं को अलग-अलग रखा जाता था। लेकिन इस बार 50 हजार से अधिक आबादी वाली पाल...