मुरादाबाद, जुलाई 15 -- स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शहर की रैंकिंग में सुधार होने की उम्मीद है। पहली बार टॉप-50 में शामिल हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह शहर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होगी। केंद्र सरकार की ओर से यह रैंकिंग बुधवार को जारी होने की उम्मीद है। जिसके बाद टॉप शहरों को गुरुवार को दिल्ली के राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम ने अप्रैल में शहर का सर्वे किया था। इस सर्वे में केंद्रीय टीम ने कई मानकों पर रिपोर्ट तैयार की थी। इसी सर्वे में शहरवासियों से फीडबैक भी मांगी गई थी। फीडबैक देने के मामले में मुरादाबाद पूरे प्रदेश में अव्वल रहा था। वहीं, सर्वे करने वाली टीम ने भी कई मानकों पर निगम के कार्यों को सराहा था। इससे अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार स्वच्छता रैंकिंग में शहर अपना ...