बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- स्वच्छता सर्वेक्षण : बिहारशरीफ 391 से पहुंचा 80वें पायदान पर सालभर में बिहारशरीफ ने राष्ट्रीय स्तर पर 311, तो राज्य स्तर पर 4 पायदानों की लगायी छलांग सूबे की सभी 4 स्मार्ट सिटियों में बिहारशरीफ सबसे पीछे, पटना, भागलपुर व मुजफ्फरपुर रहे काफी आगे हिलसा 556वें, तो राजगीर 739वें नंबर पर 8 विभिन्न मानकों पर सर्वेक्षण टीम ने शहर को दिया था अंक 12 हजार 500 अंक की कसौटी पर परखा गया था इन शहरों को फोटो : स्मार्ट रोड : बिहारशरीफ आनंद पथ का स्मार्ट रोड। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। देश में गुरुवार को स्वच्छता रैंकिंग जारी हुई। इसमें इस बार बिहारशरीफ ने सालभर में काफी सुधार किया है। इस कारण राष्ट्रीय स्तर पर 311 तो राज्य स्तर पर चार पायदान की छलांग लगायी है। गत वर्ष बिहारशरीफ राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में तीन लाख से 10 ...