कौशाम्बी, जुलाई 18 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिग में सुधार लाते हुए इस बार प्रदेश में 95 वां व मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष के सापेक्ष इस बार साफ-सफाई में सुधार कार्य करते हुए प्रदेश में स्थान बनाया। इसकी जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष व कस्बे के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। नगर पंचायत अजुहा ने इस बार कस्बे की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। विभिन्न कार्यक्रम बनाकर कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाईकर्मियों व स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने भी सहयोग किया। इसकी वजह से कस्बे में स्वच्छता भी दिखी और केंद्रीय विकास मंत्रालय की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में प्रदेश व मंडल में स्थान भी प्राप्त किया। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रश्मि सि...