बागपत, जुलाई 18 -- भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में बेहतर साफ-सफाई के मामले में बागपत नगर पालिका भी शामिल रही। बागपत नगर पालिका ने प्रदेश में 82वां और देश मे 170वां स्थान प्राप्त किया। वहीं, बड़ौत नगर पालिका ने देश में 320वां और खेकड़ा ने 868वां स्थान प्राप्त किया। स्वच्छ सर्वेक्षण में बागपत नगर पालिका ने देश में 170वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश की बात करें, तो 82वां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बागपत सर्वश्रेष्ठ रही है। ईओ केके भड़ाना ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के मामले में पालिका ने 63 फीसदी, स्रोत पृथक्करण में मात्र 6 फीसदी, अपशिष्ट उत्पादन बनाम प्रसंस्करण में 95, कूड़ेदानों का निवार...