नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) शहरी स्वच्छता और सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता के लिए सुपर स्वच्छ लीग सिटी से सम्मानित किया गया है। एनडीएमसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में दिल्ली पहले स्थान पर है। एनडीएमसी को गुरुवार को विज्ञान भवन में आयोजित प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। गुरुवार को एनडीएमसी की ओर से यह पुरस्कार दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा और एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने आभार व्यक्त ...