मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- जनपद की आठ नगर पंचायतों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में बुढ़ाना नगर पंचायत की अच्छी रैंकिंग रही है। आठ नगर पंचायतों में बुढ़ाना नगर पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बुढ़ाना नगर पंचायत की देश में 258वीं रैंक ओर प्रदेश में 98वीं रैंक आयी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बुढ़ाना 20 हजार से 50 हजार तक आबादी वाले निकायों में शामिल हुआ है। नगर पंचायत बुढ़ाना के ईओ आलोक रंजन ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2023 में बुढाना नगर पंचायत की देश में 2792वीं रैंक और प्रदेश में 553वीं रैंक आयी थी। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर काम किया गया है। बुढ़ाना नगर पंचायत की रैंकिंग अच्छी करने के लिए काफी परिश्रम किया गया है। कस्बे के बाजारों में सफाई के लिए नगर पंचायत बुढ़ाना को 100 प्रतिशत अंक मिले है...