देहरादून, फरवरी 17 -- कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से उन्होंने वार्डों में पूर्व में गठित स्वच्छता समिति के कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर के साथ कांग्रेस ने कहा कि मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जांच में यह पुष्टि हुई थी कि 99 ऐसे कर्मचारियों के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान हुआ, जो केवल कागजों में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम में न सिर्फ सरकारी धन की लूट हुई बल्कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हक पर डाका डालने का काम किया गया। इसलिए निगम दोषियों से ब्याज सहित रिकवरी करे। मेयर ने जल्द ही इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद वीरेंद्र बिष्ट, मुकीम अहमद, रोबिन त्या...