लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।स्वच्छता ही सेवा-2025 अंतर्गत रविवार को भंडरा प्रखंड के पझरी पहाड़ से बीएस कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा तक दौड़ का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति, लोहरदगा द्वारा आयोजित किया गया। बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में दौड़ के समापन पर उपायुक्त डा ताराचंद ने कहा कि आज स्वच्छता के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। सामूहिक प्रयास से ही हम स्वच्छता को कायम रख सकते हैं। इसके लिए हम में से प्रत्येक को सप्ताह में अपने घर और आसपास की सफाई के लिए दो घंटे या वर्ष में सौ घंटे समय देना होगा। अगर हम सभी इस दिशा में प्रयास करेंगे तो निःसंदेह लोहरदगा जिला देश के सबसे साफ-सुथरे जिलों में एक होगा। हमें लोहरदगा जिला को देश के सबसे साफ-सुथरे अव्वल जिलों में शामिल कराना है। उपायुक्त ने मैराथन में प्रथम दस स्थानों में रहने वाले विजेता प्र...