बेगुसराय, अप्रैल 4 -- नावकोठी। प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ कक्ष में स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक की बैठक की गई। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने कहा कि पंचायत के सभी वार्ड में स्वच्छ लोहिया बिहार फेज टू के तहत साफ सफाई स्वच्छता मित्र के द्वारा किया जा रहा है। इसमें घरों से निकलने वाले सूखे तथा गीले कचरे का उठाव कर डबल्यू पीयू तक भेजा जा रहा है। इस कार्य के बदले यूजर चार्ज लेने का प्रावधान किया गया है। संग्रहित यूजर चार्ज को ग्राम पंचायत के खाते में जमा किया जाता है। भविष्य में इसी राशि से कार्यरत स्वच्छता मित्र के मानदेय का भुगतान किया जाना है। इस कार्यक्रम के स्वच्छता शुल्क संग्रहण की गति काफी धीमी हो‌ गई है जो काफी सोचनीय है। इसके संग्रह में गति लाने के लिए विचार विमर्श किया गया। मौके पर अशोक कुमार, रेखा कुमार, रूपेश‌ कुमार आदि ...