कटिहार, दिसम्बर 24 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के सभी 13 पंचायत के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता शुल्क वसूली में तेजी लाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजद थे। बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक रुपक कुमार सिंह ने किया। बैठक में स्वच्छता यूजर चार्ज वसूली में तेजी लाने को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को यूजर चार्ज वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से यूजर चार्ज वसूला किया गया। सोहथा दक्षिण पंचायत में मुखिया अनीता गुप्ता के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधि द्वारा स्वच्छता शुल्क जमा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...