मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- बोचहां। प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी सह बीडीओ प्रिया कुमारी ने डीलरों को पत्र भेजा है। इसमें जनवितरण उपभोक्ताओं के स्वच्छता शुल्क का सत्यापन करते हुए दुकान पर आनेवाले सभी लाभुकों को समय पर स्वच्छता शुल्क जमा करने के लिए कहा है, ताकि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का सही से क्रियान्वयन हो सके। साथ ही जविप्र दुकानदारों को सहयोग करने के लिए कहा है। उधर, उनसर पंचायत की मुखिया सरोज कुमारी, पैक्स अध्यक्ष चरण सिंह, मैदापुर मुखिया पंकज कुमार, बुधन मलिक सीताराम साहनी ने मानदेय बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...