बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- देवनागरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम तथा सफाई अभियान जैसे विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। संचालन डॉ. अवधेश कुमार सिंह एवं डॉ. हरीश कसाना ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी अध्यापकगण एवं स्वयंसेवक शामिल हुए। तत्पश्चात परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के प्रो. अतुल तोमर ने कहा कि स्वच्छता केवल शारीरिक स्वास्थ्य का नहीं बल्कि मानसिक एवं सामाजिक उन्नति का आधार है। डॉ. पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति तभी संभव है जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी समझे। डॉ. महेंद्र कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वच्छता अभियान से न केवल स्वच्छ वातावरण बनता...