चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग एनवायरमेंट एंड हाउस कीपिंग मैनेजमेंट (ईएनएचएम) के तत्वाधान में शुक्रवार को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट परिसर से सुबह साढ़े सात बजे निकाली गई इस स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत साइक्लोथन रैली में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी शामिल हुए। रैली को डीएमई पीके मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट से निकलकर पांचमोड़ केंद्रीय विद्यालय चौक, ऑफिसर्स क्लब, चिल्ड्रेन पार्क होते हुए पुन: रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पहुंची। गेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम ...