जहानाबाद, सितम्बर 14 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े प्रखंड शिष्टमण्डल समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य परमात्मा शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि हुलासगंज बाजार को गंदगी मुक्त किया जाएगा तथा वहां पानी निकासी की ठोस व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी। निर्णयों को अमलीजामा पहनाने के लिए समिति के सदस्य सक्षम अधिकारियों से मिलकर आवश्यक पहल करेंगे। शिष्टमण्डल समिति के संयोजक रिटायर्ड शिक्षक नंदकिशोर कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपनी समस्याएं फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से समिति तक पहुंचा सकते हैं, ताकि सामूह...