धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद रेलवे में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के मद्देनजर सोमवार को डीआरएम कार्यालय के साथ-साथ सेंट्रल स्कूल धनबाद में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाई गई। बच्चों को स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। सोमवार को भी धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों एवं परिसरों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन के शौचालयों, प्रतीक्षालयों, प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर के आसपास की सफाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...