शामली, अक्टूबर 4 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के मध्य पेंटिंग, स्लोगन तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से छात्रा काव्या, छात्र लक्ष्य राठौर एवं छात्रा शिवांगी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में छात्र मनप्रीत एवं छात्रा ज्योति क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। स्वच्छता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कनक सैनी, दिव्या, अवनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त किया। छात्रा वंशिका वर्मा ने सान्त्वना स्थान प्राप्त किया एवं सीनियर वर्ग में अजरा, सूरज व सलोनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि...