जमुई, दिसम्बर 18 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से जन जागरण केंद्र द्वारा जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड में संचालित एसबीआई संजीवनी क्लिनीक ऑन व्हीलर के तहत पिरहिंडा गांव में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिरहिंडा के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं, जीविका दीदियों, स्वच्छता कर्मियों एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव में स्वच्छता रैली निकाली गयी। जिसमे लोगों को स्वच्छता के विषय में मौखिक एवं विडियो के माध्यम से स्वछता से सम्बंधित जानकारी दी गयी। गांव के विभिन्न जगहों पर रैली के दौरान ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई भी करवाया गया। साथ ही गंदगियों से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार से बताते हुए साफ सफाई रखने के बारे में बताया गया। एसबीआई संजीवनी क्लिनीक ऑन व्हीलर के मेडिकल टीम के ...