लखनऊ, जून 29 -- राज्य सरकार शहरों की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए नए सिरे से एक्शन प्लान बनवाने जा रही है। इस पर करीब 54.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें इंदौर की तर्ज पर शहरों की सफाई व्यवस्था के प्रबंध किए जाएंगे। इंदौर देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में है और हर साल स्वच्छता रैकिंग में सर्वाधिक पुरस्कार मिलता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश के शहरों की सफाई गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नई पहल की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर शुरू हुए काम पर शहरों की स्वच्छता रैकिंग में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी पुरस्कारों की संख्या उतनी नहीं बड़ी है, जितना बड़ा उत्तर प्रदेश है। नगर विकास विभाग इसीलिए शहरों की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर...